Koo ऐप से अब प्रकाश जावड़ेकर भी जुड़े, ट्विटर पर दी जानकारी

Prakash Javadekar joins Koo

ट्विटर जैसे स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग मंच ‘कू’से प्रकाश जावड़ेकर भी जुड़ गए है। रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि वह ‘कू’ पर हैं और लोगों को इस पर जुड़ने की अपील की।

नयी दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी शुक्रवार को स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ‘कू’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया। इस पर, कई मंत्री अपना अकाउंट पहले ही बना चुके हैं। अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से घोषणा करते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘‘अब मैं भी कू पर हूं, जो मेक इन इंडिया माइक्रो ब्लॉगिंग मंच है। आप मुझसे कू ऐप पर जुड़ सकते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: पीएम किसान योजना के तहत 10.74 किसानों को 1,15,276 करोड़ जारी: केंद्र

इस ऐप को दस महीने पहले शुरू किया गया था, लेकिन पिछले कुछ हफ्ते में इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है क्योंकि ट्विटर के साथ चल रहे गतिरोध के बीच कई केंद्रीय मंत्रियों और सरकारी विभागों ने स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग मंच का समर्थन किया है। रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि वह ‘कू’ पर हैं और लोगों को इस पर जुड़ने की अपील की। ‘कू’ के सह संस्थापक मयंक बिदावटाका ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कू ट्विटर जैसा ही है और अब 30 लाख से अधिक लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़