सतना हाफ मैराथन 2021 की तैयारियाँ ज़ोरों पर, 5 दिसंबर को होगा आयोजन

satna

अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार यह आयोजन सेवा न्यास दूसरी बार कर रहा है। यह दौड़ विंध्‍य एवं बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास, परंपराओं एवं पर्यटन की दृष्टि से चित्रकूट, मैहर, खजुराहो, ओरछा, भीमकुंड, पन्ना टाइगर रिज़र्व, मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी जैसे रमणीक व ऐतिहासिक स्थलों को विश्व पटल पर विस्तार और महत्‍व बढ़ाने के लिये सहयोगी एवं उपयोगी सिद्ध होंगे।

सतना। आगामी दिसंबर माह में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा देश भर के खेल प्रेमी लोगों के लिए 05 दिसम्बर, 2021 (रविवार) को हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम, जवाहर नगर, सतना (म.प्र.) से प्रारंभ होकर वहीं पर भव्य रंगारंग समारोह के रूप में समाप्त होगी। 

इसे भी पढ़ें: सतना हाफ़ मैराथन 2021: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को न्यास के प्रतिनिधिमंडल ने किया आमंत्रित

डॉ. राकेश मिश्र, अध्यक्ष, पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने बताया कि राष्‍ट्रीय स्तर की इस दौड़ का आयोजन प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु सेवा न्यास द्वारा दूसरी बार किया जा रहा है। इसमें डिजिटल विब मशीन के माध्यम से समय की गणना की जाती है । अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार यह आयोजन सेवा न्यास दूसरी बार कर रहा है। यह दौड़ विंध्‍य एवं बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास, परंपराओं एवं पर्यटन की दृष्टि से चित्रकूट, मैहर, खजुराहो, ओरछा, भीमकुंड, पन्ना टाइगर रिज़र्व, मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी एवं बॉंधवगढ नेशनल पार्क उमरिया जैसे रमणीक व ऐतिहासिक स्थलों को विश्व पटल पर विस्तार और महत्‍व बढ़ाने के लिये सहयोगी एवं उपयोगी सिद्ध होंगे।

आजादी का अमृत महोत्‍सव श्रृंखला के अंतर्गत दिनांक 05 दिसंबर, 2021 (रविवार) को प्रात: 6 बजे इस मैराथन दौड़ में सम्मिलित होकर इसे गौरवशाली बनाने हेतु दिल्ली, प्रयागराज, बाँदा, महोबा, झॉंसी, हमीरपुर, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, रीवा सीधी, सिंगरौली, कटनी, जबलपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, नरसिंहपुर, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सिवनी, बालाघाट, विदिशा के खेल प्रेमियों की अनेक तैयारी बैठकें हो चुकी हैं।सतना में न्यास के कार्यालय नेह निकुंज बम्हनगवॉं में तैयारियों हेतु बैठकें निरंतर चल रही हैं।

इस मैराथन महोत्सव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारियाँ एवं पंजीयन फार्म पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की वेबसाइट पर www.nyas.gpmsevanyas.org उपलब्ध है।

त्रिस्तरीय दौड़ में विभिन्न आयु वर्ग के लोग भाग लेंगे :

*(1) हाफ मैराथन ​: 21 किमी *​

I) 18 से 45 वर्ष

महिला एवं पुरूष

II) 45 वर्ष से अधिक

महिला एवं पुरूष

(2) युवा दौड़ ​:10 किमी

I)12 से 18 वर्ष

महिला एवं पुरूष

II)18 से 45 वर्ष

महिला एवं पुरुष

III)45 वर्ष से अधिक

महिला एवं पुरूष

(3) अमृत दौड़ ​:05 किमी ​ 

इसे भी पढ़ें: MP उपचुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, सतना सांसद पर हुई एफआईआर दर्ज 

सभी आयु वर्ग महिला एवं पुरूष

डॉ. राकेश मिश्र, अध्यक्ष पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने बताया कि सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले (66) लोगों को सवा तीन लाख से अधिक की पुरस्कार राशि, मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। यह मैराथन दौड़ दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम, जवाहर नगर सतना से प्रात: 6 बजे प्रारंभ होकर सिविल लाइन चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, सिमरिया चौराहा, कृपालपुर, माधवगढ गेट से मुडकर पुन: इसी मार्ग पर वापिस विब मशीनों से गुजरते हुए समापन स्थल पर पहुँचेंगे। जहां मैराथन पूरी होने पर भव्य रंगारंग समारोह में पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट, विब मशीन, एनर्जी ड्रिंक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। समारोह में देश व दुनिया की मैराथन की बड़ी हस्तियों के आने की संभावना है।

राजीव व्यास कार्यक्रम संयोजक ने बताया है कि सभी तैयारियों हेतु स्टेडियम व मैराथन दौड़ के मार्ग की बारीक तैयारियों को लेकर कार्य विभाजन कर दिया गया है । सभी महाविद्यालय एवं विद्यालयों में संपर्क किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़