राष्ट्रपति ने लुक ईस्ट, एक्ट ईस्ट नीतियों, जीएसटी की तारीफ की

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्र की लुक ईस्ट और एक्ट ईस्ट नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि इनसे आसियान देशों और कुछ दूसरों देशों में अवसरों के नये क्षेत्र एवं नये बाजार खुलेंगे।

कोलकाता। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्र की लुक ईस्ट और एक्ट ईस्ट नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि इनसे आसियान देशों और कुछ दूसरों देशों में अवसरों के नये क्षेत्र एवं नये बाजार खुलेंगे तथा पूर्वी भारत के उद्यमियों को फायदा होगा।

राष्ट्रपति ने मंगलवार को यहां भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स की नयी इमारत का उद्घाटन करते हुए कहा कि इसके अलावा हाल में पारित हुए जीएसटी विधेयक से सुनिश्चित होगा कि ट्रांजिशन कॉस्ट और दोहरे कराधान कम हो जाएं एवं व्यापार तथा व्यवसाय से जुड़े लोगों के फायदे के लिए एक समान राष्ट्रीय बाजार का विकास हो। उन्होंने लुक ईस्ट एवं एक्ट ईस्ट नीतियों की तारीफ करते हुए अतीत की तरफ ध्यान दिलाया और कहा कि भारत मिस्र, मेसोपोटामिया तथा यूनानी सभ्यताओं के समय अंतरराष्ट्रीय व्यापार का केंद्र रहा था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़