प्रधानमंत्री मोदी की अपील, स्वच्छ भारत मिशन में भाग लें सभी

Prime minister appeals to participate in Clean India Mission
[email protected] । Sep 29 2017 11:22AM

गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत को दो वर्ष पूरे होने वाले हैं, ऐसे में देश को साफ-सुथरा बनाने के काम में तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री ने सभी से सहयोग करने और इस संबंध में अपने विचार साझा करने की अपील की है।

नयी दिल्ली। गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत को दो वर्ष पूरे होने वाले हैं, ऐसे में देश को साफ-सुथरा बनाने के काम में तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री ने सभी से सहयोग करने और इस संबंध में अपने विचार साझा करने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, ‘‘एनएम ऐप पर ‘स्वच्छता संवाद’ में भाग लें और स्वच्छ भारत मिशन के बारे में अपने विचार साझा करें।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘आपके मूल्यवान विचार स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूत बनाएंगे और स्वच्छ भारत के हमारे सपने को तेजी से पूरा करने में मदद करेंगे।’’ 

मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद महात्मा गांधी के सपनों के निर्मल भारत का निर्माण करने के लक्ष्य से ‘स्वच्छ भारत’ अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक घर के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी शामिल है। इसके तहत सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखना, शुद्ध पेय जल मुहैया कराना आदि भी शामिल हैं। दो अक्तूबर, 2017 को अभियान के दो वर्ष पूरे होने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने करीब एक पखवाड़े पहले ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने सभी क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों को पत्र लिखकर इसमें भाग लेने का अनुरोध किया था। सभी ने इसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए अपनी-अपनी ओर से स्वच्छता में योगदान भी किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़