नड्डा को भाजपा अध्यक्ष चुने जाने पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई

नड्डा जी एक समर्पित एवं अनुशासित कार्यकता हैं जिन्होंने वर्षों से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए काम किया। उनके मिलनसार स्वभाव से सभी परिचित हैं।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जेपी नड्डा को भाजपा का नया अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। मोदी ने कहा, ‘‘नड्डा जी को भाजपा का नया अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई। उनके कार्यकाल के लिए बहुत शुभकमानाएं। नड्डा जी एक समर्पित एवं अनुशासित कार्यकता हैं जिन्होंने वर्षों से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए काम किया। उनके मिलनसार स्वभाव से सभी परिचित हैं।’’
Congratulations to Shri @JPNadda Ji on being elected @BJP4India President. Wishing him the very best for his tenure. Nadda Ji is a dedicated and disciplined Karyakarta who has worked for years to strengthen the party at the grassroots. His affable nature is also known to all.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘हम सबके लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राजनीति में जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले हैं, हम आज गर्व के साथ कह सकते हैं कि उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर भाजपा चल रही है और आगे भी राष्ट्र के आशा और आकांक्षा के अनुरूप अपने आप को ढालेगी।’’
इसे भी पढ़ें: भगवा पार्टी के नए भाग्य विधाता बने जेपी नड्डा, अमित शाह की जगह ली
मोदी ने कहा, ‘‘प्रारंभ से पार्टी का मत रहा है कि पार्टी का विस्तार होता चले और कार्यकर्ताओं का विकास भी होता रहे। उसी परंपरा का परिणाम है कि आज भी भाजपा को नयी नयी पीढ़ी मिलती जा रही है।’’ उन्होंने बतौर अध्यक्ष अमित शाह के योगदान की भी सराहना की।
अन्य न्यूज़