टकराव वाला रवैया छोड़ दें प्रधानमंत्रीः दिग्विजय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि कश्मीर मुद्दे का हल निकालने के लिए वह अपना ‘‘टकराव वाला रवैया’’ छोड़ दें।
अदिलाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि कश्मीर मुद्दे का हल निकालने के लिए वह अपना ‘‘टकराव वाला रवैया’’ छोड़ दें। दिग्विजय ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पठानकोट आतंकवादी हमला और उसके बाद की स्थिति से केंद्र द्वारा निपटने का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा जम्मू कश्मीर में पीडीपी की सहयोगी पार्टी है। यद्यपि दोनों पार्टियां मूलभूत मुद्दों पर सहमत नहीं हैं। वे केवल सत्ता बनाये रखना चाहती हैं। कांग्रेस ने शांति के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर घाटी ले जाने का सुझाव दिया था। कृपया उस पर सहमत हों।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप वहां (कश्मीर) शांति चाहते हैं तो मोदीजी कृपया अपना टकराव वाला रवैया छोड़ दें। भड़काऊ भाषण देना बंद करें।’’ उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार में विवाह में शामिल होने के लिए मोदी की अचानक हुई पाकिस्तान यात्रा का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि राजग सरकार को पाकिस्तानी जांचकर्ताओं को पठानकोट घटना की जांच करने की इजाजत देने से पहले शर्तें लगानी चाहिए थीं।
अन्य न्यूज़