नोटबंदी पर झूठ फैला रहे हैं प्रधानमंत्री: ममता बनर्जी

[email protected] । Nov 25 2016 4:33PM

ममता बनर्जी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘आला अनुसंधान संस्थान सीएमआईई ने हैरान करने वाला तथ्य बताया है जिसके मुताबिक नोटबंदी के कारण देश में केवल लेन-देन में ही 1.28 लाख करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के मुद्दे पर ‘‘झूठ फैला रहे हैं’’। उन्होंने दावा किया कि 500 और 1000 रूपए के नोटों को अमान्य करार दिए जाने के कारण लोग 1.28 लाख करोड़ रूपए की राशि से हमेशा के लिए हाथ धो बैठे हैं। बनर्जी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘आला अनुसंधान संस्थान सीएमआईई ने हैरान करने वाला तथ्य बताया है जिसके मुताबिक नोटबंदी के कारण देश में केवल लेन-देन में ही 1.28 लाख करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। मूडी का कहना है कि ‘‘नोटबंदी’’ के कारण आर्थिक गतिविधियां गड़बड़ा जाएंगी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी की स्थिति दयनीय है, वह बहुत ज्यादा परेशान है जबकि मोदीजी आराम फरमा रहे हैं और झूठ का प्रसार कर रहे हैं।’’ तृणमूल प्रमुख ने दावा किया कि नोटबंदी के खिलाफ अभियान में विपक्ष एकजुट है। बनर्जी ने कल कहा था कि अगर बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं तो कोई भी अभियान सफल होता ही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़