प्रधानमंत्री Modi ने म‍ित्र Gehlot की प्रशंसा की, कांग्रेस में खींचतान को लेकर कसा तंज

Modi
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

साथ ही, मोदी ने इशारों ही इशारों में राजस्‍थान में कांग्रेस पार्टी में चल रही खींचतान को लेकर कटाक्ष भी किया। प्रधानमंत्री राज्य की पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए जयपुर रेलवे स्‍टेशन पर आयोज‍ित कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को ‘मित्र’ कहकर बुलाया और कांग्रेस की राजस्थान इकाई में जारी राजनीतिक खींचतान के बीच जयपुर में रेलवे के कार्यक्रम में आने के लिए उनका आभार जताया। साथ ही, मोदी ने इशारों ही इशारों में राजस्‍थान में कांग्रेस पार्टी में चल रही खींचतान को लेकर कटाक्ष भी किया। प्रधानमंत्री राज्य की पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए जयपुर रेलवे स्‍टेशन पर आयोज‍ित कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े हुए थे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘‘गहलोत जी का मैं विशेष रूप से आभार व्‍यक्‍त करता हूं क‍ि इन द‍िनों आप राजनीत‍िक आपाधापी में... अनेक संकटों से गुजर रहे हैं। उसके बावजूद भी व‍िकास के काम के लिए समय निकालकर आए रेलवे के कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया मैं उनका स्‍वागत भी करता हूं अभिनंदन भी करता हूं।’’ उल्‍लेखनीय है कि राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में, मौजूदा गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं क‍िए जाने के व‍िरोध में मंगलवार को जयपुर में एक दिवसीय ‘अनशन’ किया था।

गहलोत ने राज्‍य की रेलवे से जुड़ी मांगें रखीं। इसकी ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था लेकिन अब तक नहीं हो पाया... लेकिन आपका मुझ पर इतना भरोसा है, इतना भरोसा है क‍ि आज वो काम भी आपने मेरे सामने रखे हैं। आप का यह विश्‍वास है ...यही म‍ित्रता की अच्‍छी ताकत है। और एक मि‍त्र के नाते आप जो भरोसा रखते हैं उसके लिए मैं आपका बहुत आभार व्‍यक्‍त करता हूं।’’

इससे पहले संबोधन की शुरुआत में भी प्रधानमंत्री ने गहलोत के लिए राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री, मेरे म‍ित्र शब्‍द का उपयोग किया। रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, दोनों के राजस्‍थान से होने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘और मैं गहलोत जी कहना चाहता हूं क‍ि आपके तो दोनों हाथों में लड्डू हैं ... आपके रेलमंत्री राजस्‍थान के हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्‍थान के हैं तो आपके तो दोनों हाथ में लड्डू हैं।’’ पांच महीनों में यह दूसरी बार है जबक‍ि मोदी ने गहलोत की प्रशंसा की है। पिछले साल नवंबर में इन दोनों नेताओं ने बांसवाड़ा में एक कार्यक्रम में मंच साझा किया था। तब मोदी ने गहलोत को मुख्यमंत्रियों की बिरादरी में सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्री बताया।

पायलट ने तब इसे लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। हालांकि बाद में गहलोत ने एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी की उस टिप्पणी को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती केंद्र सरकारों में रेलवे राजनीति का अखाड़ा बन गया था और रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा। गहलोत के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने यह बयान आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों को देखते हुए दिया है जो देशवासियों के गले नहीं उतरेगा।

हालांक‍ि उद्धाटन कार्यक्रम में गहलोत ने वंदे भारत ट्रेन को राजस्थान के लिए बड़ा उपहार बताया और कहा क‍ि भौगोलिक दृष्टि से विशिष्ट पहचान के कारण राजस्थान में रेलवे के विकास की सर्वाधिक आवश्यकता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में तेज गति से औद्योगिक विकास हुआ है। इस कारण यहां रेल सुविधाएं बढ़ें तो प्रदेश, अर्थव्यवस्था की दृष्टि से देश में अग्रणी बनेगा। रेल मंत्री वैष्णव ने इस कार्यक्रम के मोदी और गहलोत के भाषणों के कुछ हिस्सों के क्लिप वाला वीडियो ट्वीट किया। वैष्णव ने सबका विश्वास लिखते हुए यह क्लिप शेयर की। वीडियो क्लिप को शीर्षक दिया गया “गहलोत भी जानते हैं कि काम तो मोदी ही करेगा।’’

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा ने कहा कि जब केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है और मोदी प्रधानमंत्री हैं तो यह (मांगों को पूरा करना) उन (मोदी की) की जिम्मेदारी है। इस नई वंदे भारत ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल से शुरू होगी और जयपुर, अलवर और गुरुग्राम में ठहराव के साथ यह अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़