4 राज्यों की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सिक्किम पहला पड़ाव, स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 29 मई को सिक्किम से चार राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर निकलेंगे। मोदी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल भी जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वे कई प्रमुख विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 29 मई को सिक्किम से चार राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर निकलेंगे। मोदी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल भी जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वे कई प्रमुख विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री गुरुवार को सिक्किम के गठन के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम “सिक्किम@50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है” में हिस्सा लेंगे। सरकार ने “सुनाउलो, समृद्ध और समर्थ सिक्किम” थीम के तहत सिक्किम की संस्कृति, प्रकृति और इतिहास का जश्न मनाने वाली कई गतिविधियों की योजना बनाई है।
इसे भी पढ़ें: आयुष्मान योजना को लेकर आया नया अपडेट, अब मोबाइल से कर सकते हैं अप्लाई, आसान स्टेप्स में समझें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिक्किम के स्थापना दिवस पर होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिक्किम के स्थापना दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की यह दूसरी सिक्किम यात्रा होगी। अधिकारियों ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार सुबह ‘सिक्किम ऐट 50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को पोषित करती है’ नामक कार्यक्रम में भाग लेंगे।’’ वर्ष 1947 में देश की आजादी के बाद भारत संघ के तहत संरक्षित राज्य का दर्जा प्राप्त सिक्किम 16 मई, 1975 को जनमत संग्रह के बाद भारत का राज्य बन गया था। राज्य की राजधानी गंगटोक और उसके आसपास के इलाकों में प्रधानमंत्री के स्वागत संदेश वाले होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: चंद्रबाबू नायडू के हाथों में फिर TDP की कमान, 2 सालों के लिए चुने गए अध्यक्ष
50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक सिक्का, स्मारिका और डाक टिकट जारी करेंगे
अधिकारियों ने बताया कि अपने दो घंटे के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री सिक्किम के एक राज्य के रूप में 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक सिक्का, स्मारिका और डाक टिकट जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें नामची में 750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाला 500 बिस्तरों वाला जिला अस्पताल, ग्यालशिंग जिले के पेलिंग में सांगाचोलिंग में एक यात्री रोपवे और गंगटोक में अटल अमृत उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक प्रतिमा शामिल है।
एक लाख लोगों की सभा को भी संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राज्य के स्थापना समारोह के अवसर पर करीब एक लाख लोगों की सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए राज्य की राजधानी और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जबकि गंगटोक में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है।
पश्चिम बंगाल का अलीपुरद्वार सजाया गया
वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले पश्चिम बंगाल का अलीपुरद्वार सजाया गया है। आज, प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 1010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य 2.5 लाख से अधिक घरों, 100 से अधिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) उपलब्ध कराना है, साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (एमडब्ल्यूपी) लक्ष्यों के अनुरूप लगभग 19 सीएनजी स्टेशन स्थापित करके वाहनों को संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) उपलब्ध कराना है।
अन्य न्यूज़












