प्रियंका गांधी ने ‘गौशालाओं की दुर्दशा’ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा

Priyanka Gandhi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश की ‘गौशालाओं की दुर्दशा’ को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और प्रश्न किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको लेकर जवाबदेही तय करेंगे?

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश की ‘गौशालाओं की दुर्दशा’ को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और प्रश्न किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको लेकर जवाबदेही तय करेंगे?

इसे भी पढ़ें: बनारस में बोले पीएम मोदी- काशी पर औरंगजेब ने किया अत्याचार, यहां मृत्यु भी मंगल है

उन्होंने बांदा में कई गायों को जिंदा गाड़े जाने के दावे वाली एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘योगी आदित्यनाथ जी, आपकी सरकार के प्रशासन ने बांदा में सैकड़ों जिंदा गायों को दफना दिया। आपकी सरकार में गौशालाओं में गौ माता क्रूरता व अमानवीयता का शिकार हैं।’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने सवाल किया, ‘‘नरेंद्र मोदी जी आज आप उप्र में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़