Jammu में मादक पदार्थ तस्कर की संपत्ति कुर्क, कई मामलों में है आरोपी

Drug Smuggler
Google Creative Common

अधिकारी ने कहा कि 2011 और 2023 के बीच सिंह अखनूर थाने में रणबीर दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज पांच मामले में आरोपी है।

जम्मू पुलिस ने रविवार को मादक पदार्थ के एक कथित तस्कर की लाखों रुपये की चल संपत्ति कुर्क की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खौर के हमीरपुर गांव का निवासी अनिल सिंह उर्फ ‘‘फुर्तीला’’ जम्मू के संभागीय आयुक्त के आदेश पर हाल में मादक पदार्थ रोकथाम संबंधी ‘एनडीपीएस’ अधिनियम के तहत हिरासत में लिए जाने के बाद वर्तमान में जेल में बंद है।

उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) शामिल है। उन्होंने बताया कि संपत्ति की पहचान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के माध्यम से अर्जित लाभ के रूप में की गई है।

इसका खुलासा अखनूर उप-सब डिविजन की पुलिस टीम द्वारा की गई गहन जांच के दौरान हुआ था। अधिकारी ने कहा कि 2011 और 2023 के बीच सिंह अखनूर थाने में रणबीर दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज पांच मामले में आरोपी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़