Swachh Bharat Mission के तहत पश्चिम बंगाल के लिए 860 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी
केंद्र ने स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के दूसरे चरण के तहत पश्चिम बंगाल के लिए 860.35 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली। केंद्र ने स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के दूसरे चरण के तहत पश्चिम बंगाल के लिए 860.35 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरीदी है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के पहले चरण (2014-19) के दौरान पश्चिम बंगाल को कुल 911.34 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई थी।
इसे एसबीएम-शहरी के दूसरे चरण (2021-26) में डेढ़ गुना बढ़ाकर 1,449.30 करोड़ रुपये कर दिया गया है। सौ से अधिक शहरी स्थानीय निकायों में पुराने अपशिष्ट कचरा डालने के स्थलों के सुधार के लिए एसबीएम-शहरी के दूसरे चरण के तहत 217 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। बयान में कहा गया, ‘‘स्वच्छता और कचरा प्रबंधन को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए, केंद्र सरकार ने राज्य द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए 209 करोड़ रुपये की अतिरिक्त किस्त जारी की।
अन्य न्यूज़