पांच लाख लोगों को किफायती घर मुहैया कराया: आनंदी बेन

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल का कहना है कि राज्य सरकार ने बीते दो साल में करीब पांच लाख लोगों को किफायती मकान उपलब्ध कराया है।

वडोदरा। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल का कहना है कि राज्य सरकार ने बीते दो साल में करीब पांच लाख लोगों को किफायती मकान उपलब्ध कराया है। गुजरात आवास बोर्ड की आवास योजनाओं के तहत आनंदी बेन ने मंगलवार रात 1,092 लाभार्थियों को मकान आवंटित किए और वडोदरा नगर निगम की छह विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जरूरतमंद और गरीब तबके के लोगों को किफायती घर उपलब्ध कराके केंद्र की महत्वपूर्ण पहल- ‘2022 तक सबको आवास’ को पूरा करने में गुजरात देश का नेतृत्व करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने बीते दो साल में पांच लाख लोगों को अच्छे गुणवत्ता वाले किफायती मकान उपलब्ध कराए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह राज्य की जिम्मेदारी है कि वह गरीबों को किफायती दर में मकान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे और इसलिए इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री गृह योजना’ जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान और पहल शुरू की हैं।’’ मुख्यमंत्री के मुताबिक, गुजरात देश के सबसे अधिक विकसित राज्यों में से एक है और वह लगातार नए मुकाम को पाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया, ‘‘राज्य सरकार ने डिजिटलीकरण के जरिए जमीन और उनके मालिकाना हक संबंधी दस्तावेजों के रखरखाव की मौजूदा कठिन प्रक्रियाओं को सरल करने का भरसक प्रयास किया है।’’ इस अवसर पर गुजरात के वित्त मंत्री सौरभ पटेल, गुजरात आवास बोर्ड के अध्यक्ष विवेक भट्ट, और सांसद रंजनाबेन भट्ट मौजूद थे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़