पंजाब में बड़े हमले की साजिश नाकाम, तरनतारन में 3 आतंकी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन आतंकवादी पंजाब को दहलाने की फिराक में थे लेकिन सही समय में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ ही इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। तरनतारन पुलिस ने मोगा से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। वहीं खबर सामने आ रही है कि तरनतारन में पुलिस ने टिफिन बम भी बरामद किया है।
इसे भी पढ़ें: एक्शन में जम्मू-कश्मीर प्रशासन, आतंकियों से संबंध रखने वाले 6 कर्मचारियों को किया बर्खास्त
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन आतंकवादी पंजाब को दहलाने की फिराक में थे लेकिन सही समय में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ ही इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
एक हैंड ग्रेनेड बरामद
गिरफ्तार आतंकवादियों की शिनाख्त कुलविंदर सिंह, कमलप्रीत सिंह और कंवर पाल सिंह के तौर पर हुई है। माना जा रहा है कि तीनों के संबंध विदेशी आतंकवादियों से थे। हालांकि जांच जारी है। इनके पास से एक हैंड ग्रेनेड, 11 कारतूस और एक विदेशी पिस्टल बरामद की गई है।
