पंजाब सरकार केंद्र के साथ सिखों का मसला उठाये: कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि पंजाब सरकार को कश्मीर में सिख समुदाय को धमकाने का मसला केंद्र के साथ उठाना चाहिए ताकि वहां रह रहे सिखों के जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जालंधर। कश्मीर में सिख समुदाय के लोगों को राष्ट्र विरोधी आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए डराने धमकाने की खबरों के बीच वहां राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने की मांग करते हुए प्रदेश कांग्रेस ने यहां कहा है कि पंजाब सरकार को यह मसला केंद्र के साथ उठाना चाहिए ताकि वहां रह रहे सिखों के जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अवतार हेनरी ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के हालात और वहां रह रहे सिख समुदाय के लोगों के साथ जो कुछ हो रहा है उसके लिए केवल केंद्र सरकार जिम्मेदार है क्योंकि इतने दिन बीत जाने के बावजूद इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।’’
जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने की मांग करते हुए हेनरी ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर की ‘मूक और असफल’ सरकार से भाजपा को निकल जाना चाहिए क्योंकि सरकार में शामिल लाचार और मजबूर भाजपा भी कुछ नहीं कर पा रही है और ऐसा ही रहा तो घाटी से जैसे हिंदुओं को निकाल दिया गया था वैसे ही सिखों को भी निकाल दिया जाएगा।’’ हेनरी ने कहा, ‘‘सिख समुदाय के लोगों की घाटी में दुर्दशा के लिए केवल पंजाब सरकार जिम्मेदार है क्योंकि केंद्र के अलावा पंजाब और जम्मू कश्मीर की सरकारों में भाजपा शामिल है। केंद्र में अकाली दल का मंत्री भी है तो मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को घाटी के सिखों का मसला केंद्र के समक्ष जोर शोर से उठाना चाहिए और उनकी तथा उनके जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करवानी चाहिए।’’
हेनरी ने कहा, ‘‘केंद्र में भाजपा, पंजाब में भाजपा और जम्मू कश्मीर में भाजपा तो फिर बादल किस बात का इंतजार कर रहे हैं। घाटी में सिखों की दुर्दशा पर उन्होंने चुप्पी क्यों साध ली है। बादल को किस बात का डर है कि वह यह मसला केंद्र के समक्ष नहीं उठा पा रहे हैं।'' मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा था कि एसजीपीसी के साथ पंजाब सरकार हालात पर लगातार नजर रखे हुए है और अकाली सांसदों का एक शिष्टमंडल इस मसले पर जल्द ही गृहमंत्री से मिलेगा। हेनरी ने कहा कि बादल को यह भी बताना चाहिए कि सांसदों का शिष्टमंडल कब गृहमंत्री से मिलेगा और सरकारों की व्यवस्था में एसजीपीसी की क्या भूमिका है।
पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हेनरी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री क्या सिखों को घाटी से निकाले जाने का इंतजार कर रहे हैं? बादल को लोगों को ठगने की बजाए सचमुच में यह मसला केंद्र के समक्ष उठाना चाहिए ताकि इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई की जा सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘घाटी में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों को जिस तरह भारत विरोधी प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए डराया धमकाया और उन पर दबाव बनाया जा रहा है इससे यह स्पष्ट हो जाता है वहां पाकिस्तान और आतंकवाद समर्थक लोग कितने ढीठ हो गए हैं क्योंकि आवाम डरी और सहमी हुई है।’’ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के मसले पर असफल हो चुके भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को ठोस और उचित कार्रवाई कर न केवल सिखों की सुरक्षा का उपाय करना चाहिए बल्कि पथराव करने वालों और देश विरोधी प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाना चाहिए।’’
अन्य न्यूज़