Punjab: तरनतारन में सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई हेरोइन बरामद

Pakistani drone
प्रतिरूप फोटो
ANI

सुरक्षा बलों को 17 और 18 जुलाई की दरमियानी रात को कुछ संदिग्ध आवाज सुनाई दी थी, जिसके बाद मंगलवार सुबह चलाए गए एक तलाशी अभियान के दौरान कलसियां खुर्द गांव के एक खेत से 2.35 किलोग्राम हेरोइन से भरा पैकेट बरामद हुआ।

चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के तरनतारन जिले में मंगलवार सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को 17 और 18 जुलाई की दरमियानी रात को कुछ संदिग्ध आवाज सुनाई दी थी, जिसके बाद मंगलवार सुबह चलाए गए एक तलाशी अभियान के दौरान कलसियां खुर्द गांव के एक खेत से 2.35 किलोग्राम हेरोइन से भरा पैकेट बरामद हुआ।

इसे भी पढ़ें: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख Brij Bhushan को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? पुलिस ने चार्जशीट में बताई वजह

बीएसएफ ने ट्वीट किया, ‘‘सोमवार देर रात ड्यूटी के दौरान बीएसएफ जवानों ने एक पाकिस्तान ड्रोन के सीमा बाड़ के पास खेतों में नशीला पदार्थ गिराने की आवाज सुनी। तलाशी अभियान के दौरान तरनतारन जिले के कलसियां खुर्द गांव में लगभग 2.35 किलोग्राम हेरोइन की एक खेप बरामद की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़