Rae Bareli: जब लोगों ने राहुल गांधी से पूछा, कब कर रहे शादी? जानें कांग्रेस नेता ने क्या दिया जवाब

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । May 13 2024 3:47PM

रायबरेली के महराजगंज में भावुक भाषण देते हुए राहुल ने कहा कि हमारा रायबरेली से 100 साल पुराना रिश्ता है। कुछ दिन पहले जब मैं अपनी मां के साथ बैठा था तो मैंने उनसे कहा था कि मैंने एक वीडियो में कहा था कि मेरी दो मां हैं- सोनिया जी और इंदिरा जी।

2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने सोमवार, 13 मई को उत्तर प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली में एक जोशीला भाषण दिया। कार्यक्रम के गंभीर स्वर के बीच, हल्के-फुल्के क्षण भी थे, भीड़ ने राहुल गांधी को उनकी वैवाहिक स्थिति के बारे में चिढ़ाया और उनसे पूछा कि वह कब शादी करने की योजना बना रहे हैं। जब राहुल गांधी से पूछा गया कि वह कब शादी कर रहे हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "अब जल्दी ही करनी पड़ेगी।"

इसे भी पढ़ें: 11 जगहों पर होगा स्वागत, मुस्लिम करेंगे पुष्प वर्षा, बिस्मिल्लाह खान के परिजन बजाएंगे शहनाई, खास होने वाला है Varanasi में PM Modi का Road Show

रायबरेली की रैली में राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। कांग्रेस ने 3 मई को राहुल गांधी को रायबरेली से और वफादार केएल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया, जिससे प्रियंका गांधी के साथ-साथ रॉबर्ट वाड्रा को भी चुनावी मुकाबले से बाहर रखा गया। 2004 में राहुल को कमान सौंपने से पहले सोनिया गांधी ने 1999 में अमेठी से चुनाव लड़ा और जीता। सोनिया गांधी से पहले, पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने तीन बार रायबरेली से जीत हासिल की थी। इस निर्वाचन क्षेत्र ने 1952 और 1957 में दो बार इंदिरा के पति और कांग्रेस नेता फ़िरोज़ गांधी को भी चुना।

रायबरेली के महराजगंज में भावुक भाषण देते हुए राहुल ने कहा कि हमारा रायबरेली से 100 साल पुराना रिश्ता है। कुछ दिन पहले जब मैं अपनी मां के साथ बैठा था तो मैंने उनसे कहा था कि मैंने एक वीडियो में कहा था कि मेरी दो मां हैं- सोनिया जी और इंदिरा जी। मेरी मां को यह पसंद नहीं था, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि मां ही होती है जो बच्चे को रास्ता दिखाती है और उसकी रक्षा भी करती है। मेरी मां और इंदिरा जी दोनों ने मेरे लिए ऐसा किया।' यह मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि है।' यही कारण है कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।'

इसे भी पढ़ें: Rae Bareli मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि, इसलिए यहां चुनाव लड़ने आया हूं : Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय इतिहास में पहली बार, "बीजेपी-आरएसएस के लोग हमारे संविधान को खत्म करना चाहते हैं। उनके नेताओं ने साफ कहा है कि अगर वे सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे..." किसानों तक पहुंचते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, "...मैं वादा करता हूं कि अगर कांग्रेस-इंडिया केंद्र में सत्ता में आती है, तो मेरा पहला काम गरीब किसानों का कर्ज माफ करना होगा।" राहुल गांधी केरल के वायनाड से मौजूदा सांसद हैं, जहां वह रायबरेली के साथ नया कार्यकाल चाह रहे हैं। राहुल ने 2004 से 2019 तक अमेठी का प्रतिनिधित्व किया। रायबरेली में उनका मुकाबला कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के तीन बार के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह से होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़