राहुल कांग्रेस प्रमुख बनें, सोनिया ‘संरक्षक’ बनेंः अय्यर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने ऐसे समय राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने पर जोर दिया है जब उत्तर प्रदेश विधानसभा में हार के बाद उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाये जा रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने ऐसे समय राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने पर जोर दिया है जब उत्तर प्रदेश विधानसभा में हार के बाद उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाये जा रहे हैं। अय्यर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए पार्टी में संरक्षक की भूमिका की वकालत की और कहा कि पार्टी को एक समावेशी पार्टी होने से आगे ‘‘एक समावेशी गठबंधन’’ बनाने की ओर बढ़ाना चाहिए। अय्यर ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद कांग्रेस नेताओं की ओर से आए आमूल चूल परिवर्तन के आह्वान के बीच कहा, ‘‘मैं उम्मीद कर रहा हूं कि पिछले कुछ महीनों से उनके हाथों में कांग्रेस का जो वस्तुत: नेतृत्व है वह उन्हें वास्तव में मिल जाएगा और वह उन्हें इसके लिए सक्षम बनाएगा कि वह पार्टी को लोकतांत्रिक बनाने के अपने इरादों को साकार कर पाएं।’’
कांग्रेस के 75 वर्षीय नेता अय्यर ने यह भी उम्मीद की कि राहुल का उन्नयन ‘‘जल्द होना चाहिए।’’ कांग्रेस की चुनावों में बार बार की हार के बाद राहुल गांधी का नेतृत्व सवालों के घेरे में है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने हाल में कहा था कि राहुल निर्णायक रूप से कार्य नहीं कर रहे हैं। वहीं केरल युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सी आर महेश ने राहुल से कहा था कि यदि वह पार्टी का सामने से नेतृत्व नहीं करना चाहते तो वह ‘‘हट जाएं।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जैसे एम वीरप्पा मोइली और सत्यव्रत चतुर्वेदी भी पार्टी के भीतर परिवर्तन और ‘‘सर्जरी’’ पर जोर दे चुके हैं ताकि पार्टी में नयी ताकत डाली जा सके। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस को उन ‘‘आत्मनिरीक्षण रिपोर्टों’’ को लागू करने से क्या चीज रोकती है जिसमें पार्टी में परिवर्तन की बात सुझायी गई है, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता, मैं इसलिए सोचता हूं कि समय आ गया है कि राहुल को यह करना चाहिए क्योंकि उन्होंने कहा है कि वह करने की इच्छा रखते हैं। संभवत: इसलिए कि वह अध्यक्ष नहीं हैं, वह यह नहीं कर पाये हैं।’’
राहुल के अध्यक्ष बनने पर सोनिया की पार्टी में भूमिका पर अय्यर ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि वह ली कुआन यू, प्रथम संरक्षक की भूमिका निभाएंगी।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री अय्यर ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि उनका स्वास्थ्य काफी अच्छा है। इसलिए वह कांग्रेस पार्टी के लिए उपलब्ध सबसे महत्वपूर्ण संरक्षक के तौर पर मुहैया रहेंगी और राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने देंगी जो अभी भी कम से कम कुछ वर्षों तक ऐसी पीढ़ी के हैं जिसका प्रतिशत हमारी जनसंख्या में करीब 70 प्रतिशत है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस को अपनी रणनीति बदलनी चाहिए और 2019 के चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए, अय्यर ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि गठबंधन किसी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश करेगा और देखते हैं कि वह कौन होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि वह राहुल गांधी होंगे। 2019 में भाजपा को चुनौती देने के लिए एक ‘महागठबंधन’ की वकालत करने वाले अय्यर ने कहा कि समय आ गया है कि अगले दो वर्षों के दौरान जितना बड़ा गठबंधन संभव हो उसकी दिशा में काम किया जाए।
अन्य न्यूज़