राहुल गांधी ने 'असंसदीय' शब्‍द की पेश की अपनी अनोखी परिभाषा, कहा- बोलने पर अब प्रतिबंध लगा दिया गया

Rahul Gandhi
creative common
अभिनय आकाश । Jul 14 2022 7:38PM

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि असंसदीय शब्‍दों का उपयोग चर्चाओं और बहसों में किया किया जाता है जो पीएम के सरकार को संभालने का सहीं ढंग से वर्णन करते हैं, अब इन्‍हें बोलने पर अब प्रतिबंध लगा दिया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज संसद में प्रयोग के लिए वर्जित शब्दों की नई सूची पर विपक्षी सांसदों के बढ़ते विरोध के बीच "असंसदीय" शब्द की अपनी परिभाषा पेश की। इस प्रक्रिया में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि असंसदीय शब्‍दों का उपयोग चर्चाओं और बहसों में किया किया जाता है जो पीएम के सरकार को संभालने का सहीं ढंग से वर्णन करते हैं, अब इन्‍हें बोलने पर अब प्रतिबंध लगा दिया है।

इसे भी पढ़ें: National Herald Case: सोनिया गांधी को ED के समन के विरोध में 21 जुलाई को कांग्रेस देशभर में करेगी प्रदर्शन

कांग्रेस नेता ने असंसदीय वाक्‍य का उदाहरण देते हुए 'प्रतिबंधित' शब्‍दों का भी इस्‍तेमाल किया। उनके ट्वीट में कहा गया है, "जुमलाजीवी तानाशह ने अपने झूठ और अक्षमता का पर्दाफाश होने पर मगरमच्‍छ के आंसू बहाए। बता दें कि लोकसभा सचिवालय ने ‘‘ असंसदीय शब्द 2021 ’’ शीर्षक के तहत ऐसे शब्दों एवं वाक्यों का नया संकलन तैयार किया है जिन्हें ‘असंसदीय अभिव्यक्ति’ की श्रेणी में रखा गया है। संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले सदस्यों के उपयोग के लिये जारी किये गए इस संकलन में ऐसे शब्द या वाक्यों को शामिल किया गया है जिन्हें लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों के विधानमंडलों में वर्ष 2021 में असंसदीय घोषित किया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़