Rahul Gandhi पहुंचे जयपुर, कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

Rahul Gandhi
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसकी फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ जयपुर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का सहृदय स्वागत किया। आपका आगमन हमेशा ही राजस्थानवासियों को नव उल्लास और ऊर्जा से भर देता है।’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर आज यानी शनिवार को जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी की अगवानी की।

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसकी फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ जयपुर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का सहृदय स्वागत किया। आपका आगमन हमेशा ही राजस्थानवासियों को नव उल्लास और ऊर्जा से भर देता है।’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जयपुर के मानसरोवर इलाके में कांग्रेस के प्रस्तावित प्रदेश कार्यालय की आधारशिला रखेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़