रेल मंत्री ने कांग्रेस और माकपा का पर किया कटाक्ष, कहा- दिल्ली में दोस्ती, केरल में कुश्ती

Ashwini Vaishnav

रेल मंत्री ने कांग्रेस और माकपा का पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, दिल्ली में दोस्ती और केरल में कुश्ती का मामला है। इसके बाद माकपा सांसद एम आरिफ ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में केरल की विकास परियोजनाओं पर अपनी मुहर लगाई है।

नयी दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनके बीच ‘दिल्ली में दोस्ती और केरल में कुश्ती’ का मामला है। उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान केरल में रेल परियोजनाओं से संबंधित पूरक प्रश्नों का उत्तर देते यह कटाक्ष किया। कांग्रेस सांसद ने केरल में रेल परियोजना से जुड़ा पूरक प्रश्न पूछने के दौरान केरल की माकपा नीत सरकार को निशाने पर लिया।

इसे भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा के बहाने ममता पर बरसे दिलीप घोष, बोले- बंगाल को बांग्लादेश समझते हैं यह लोग

इसके बाद माकपा सांसद एम आरिफ ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में केरल की विकास परियोजनाओं पर अपनी मुहर लगाई है। इस दौरान केरल से संबंधित कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने टोका-टोकी भी की। कांग्रेस और माकपा के सदस्यों के बीच नोकझोंक के बाद वैष्णव ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘यह दिल्ली में दोस्ती और केरल में कुश्ती का मामला है।’’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने पूरक प्रश्न पूछने के दौरान महाराष्ट्र में रेलवे स्टेशनों की स्थिति में सुधार को लेकर वैष्णव और उनके पूर्ववर्ती पीयूष गोयल का आभार प्रकट किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़