Raj Thackeray ने मनसे कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित के लिए काम करने को कहा

Raj Thackeray
प्रतिरूप फोटो
ANI

ठाणे और आर्थिक रूप से संपन्न बृहन्मुंबई महानगर पालिका सहित राज्य में विभिन्न नगर निकायों के चुनाव होने वाले हैं। इस संबंध में तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से मतदाताओं तक पहुंचने और उन्हें उन योजनाओं से अवगत कराने को कहा जो पार्टी ने उनके लिए बनाई हैं।

ठाणे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से कहा है कि उन्हें निकाय चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्य करना चाहिए। ठाकरे ने शनिवार को ठाणे के दौरे के दौरान पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। ठाणे और आर्थिक रूप से संपन्न बृहन्मुंबई महानगर पालिका सहित राज्य में विभिन्न नगर निकायों के चुनाव होने वाले हैं। इस संबंध में तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से मतदाताओं तक पहुंचने और उन्हें उन योजनाओं से अवगत कराने को कहा जो पार्टी ने उनके लिए बनाई हैं।

इसे भी पढ़ें: मिशन 2024 पर आया योगी आदित्यनाथ का बयान, कहा- पांचवीं ताकत बनकर उभरा देश

इससे पहले, उन्होंने शनिवार को यहां एक जैन मंदिर में भी दर्शन किए और एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आचार्य चिदानंद सूरीश्वरजी ने इस कार्यक्रम में कहा कि केवल राज ठाकरे ही अपने ताऊ (दिवंगत शिवसेना संस्थापक) बाल ठाकरे के ‘‘अखंड भारत’’ के सपने को साकार कर सकते हैं। संत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को शामिल करने समेत ‘‘अखंड भारत’’ का आह्वान किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़