राज ठाकरे की महारैली, बोले- मुसलमान CAA का क्यों कर रहे हैं विरोध, किसे दिखा रहे हैं ताकत

raj-thackeray-s-maharali-against-illegal-migrants-mns-gives-advice-is-india-not-pakistan
अभिनय आकाश । Feb 9 2020 11:51AM

राज ठाकरे ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि जो नागरिक नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे थे, वे ऐसा क्यों कर रहे थे। सीएए उन मुसलमानों के लिए नहीं है जो यहां पैदा हुए थे। आप किसको अपनी ताकत दिखा रहे हैं?

राज ठाकरे और उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मुंबई में आज महारैली की। ठाकरे इस रैली के जरिए पार्टी का दायरा मराठा अस्मिता से आगे हिंदुत्व की तरफ ले जा रहे हैं। रैली से ठाकरे बांग्लादेशी घुसपैठियों का विरोध कर रहे हैं। राज ठाकरे ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि जो नागरिक नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे थे, वे ऐसा क्यों कर रहे थे। सीएए उन मुसलमानों के लिए नहीं है जो यहां पैदा हुए थे। आप किसको अपनी ताकत दिखा रहे हैं? इस रैली के लिए पूरे महाराष्ट्र से लोगआएं और लोगों के लिए भगवा रंग की टी-शर्ट, टोपी और दूसरे पहनने वाले आइटम बनवाए गए।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना को लगा झटका, पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव और प्रकाश महाजन MNS में लौटे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अवैध प्रवासियों को नसीहत देते हुए कहा है कि चले जाओ, ये हिंदुस्तान है, पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं। बता दें कि अपने पार्टी के झंडे का रंग भगवा करने के बाद राज ठाकरे की यह पहली रैली है। जिसका मुद्दा देश में रह रहे अवैध रूप से बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों का विरोध है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़