राजा महमूदाबाद पूर्व विधायक मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान का निधन

यादव ने एक्स पर डाले गये शोक संदेश में कहा, राजा महमूदाबाद जनाब मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान साहब का इंतकाल, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें।
कांग्रेस के पूर्व विधायक राजा महमूदाबाद मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान का बुधवार को निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। अमीर मोहम्मद खान के बेटे अली खान ने फेसबुक पोस्ट के जरिये अपने पिता के निधन की जानकारी दी है।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक अमीर मोहम्मद खान के परिवार में दो बेटे हैं। अमीर मोहम्मद खान पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ थे। अमीर मोहम्मद खान ने तीन और चार अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब दो बजे यहां महमूदाबाद हाउस में अंतिम सांस ली।
सूत्रों ने बताया कि अमीर मोहम्मद खान के पार्थिव शरीर को रात में ही सीतापुर स्थित महमूदाबाद कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। राजा महमूदाबाद के नाम से मशहूर रहे अमीर मोहम्मद खान वर्ष 1985 और 1989 में महमूदाबाद सीट से कांग्रेस के विधायक रहे थे।
राजा महमूदाबाद अमीर मोहम्मद खान की सीतापुर और लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों तक रियासत रह चुकी है। मगर उनके पूर्वजों के पाकिस्तान में जा बस जाने के बाद सरकार ने उनकी जायदाद को शत्रु संपत्ति घोषित करते हुए अपने संरक्षण में ले लिया था।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राजा महमूदाबाद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। यादव ने एक्स पर डाले गये शोक संदेश में कहा, राजा महमूदाबाद जनाब मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान साहब का इंतकाल, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें। दुःख की इस घड़ी में समस्त परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि।
अन्य न्यूज़












