Rajasthan: डूंगरपुर में भू-अभिलेख निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

bribe
creative common

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर बृहस्पतिवार को आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

राजस्थान के डूंगरपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने बृहस्पतिवार को एक भू-अभिलेख निरीक्षक को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार बिलडी तहसील के भू-अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। बयान के मुताबिक परिवादी ने शिकायत की थी कि उनकी सामलाती भूमि का नामान्तरण खोलने की एवज में दिनेश पंचाल 50 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है।

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर बृहस्पतिवार को आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़