Rajasthan: आज ही पेट्रोल की टंकी करवा ले फुल! 13-14 सितंबर को बंद रहेंगे Petrol Pump, जानें कारण

Petrol pumps
ANI
अंकित सिंह । Sep 11 2023 3:37PM

भारत में ईंधन की कीमतें बढ़ती जा रही हैं और इस समय सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्री गंगानगर में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 112.74 रुपये और डीजल की कीमत 97.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

राजस्थान के पेट्रोलियम डीलरों ने टैक्स कम करने की मांग को लेकर राज्य भर में हड़ताल की घोषणा की है। विरोध के तहत 13 और 14 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य भर में पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इसके बाद भी अगर सरकार वैट कम नहीं करती है तो पेट्रोल पंप संचालक 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह भाटी के मुताबिक, ''राजस्थान सरकार देश में सबसे ज्यादा वैट वसूल रही है। इसका नुकसान पेट्रोल पंप संचालकों के साथ-साथ आम जनता को भी उठाना पड़ रहा है।' उन्होंने कहा कि लंबे समय से हम शांतिपूर्ण तरीके से वजन घटाने की मांग कर रहे हैं। सरकार भी ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए अब हम आंदोलन की राह पर आगे बढ़ने को मजबूर हैं।

इसे भी पढ़ें: परिवार के साथ राजस्थान के रणथंभौर पार्क पहुंची प्रियंका गांधी, टोंक में जनसभा को करेंगी संबोधित

राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल

भारत में ईंधन की कीमतें बढ़ती जा रही हैं और इस समय सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्री गंगानगर में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 112.74 रुपये और डीजल की कीमत 97.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। इस बीच, पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे सस्ती हैं, यहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 79.74 रुपये प्रति लीटर है। 

इसे भी पढ़ें: आखिर किसने रोका Ashok Gehlot का हेलिकॉप्टर? Rajasthan CM के दावे को गृह मंत्रालय ने किया खारिज

16 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये के पार

भारत में 16 राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर हैं। राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना, पंजाब, झारखंड, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है। इसी तरह, ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़