राजस्थान: फलोदी प्रशासन ने एयरबेस की सुरक्षा के लिए आपातकालीन उपाय तेज किए

airbase security
ANI

अस्पतालों को बिजली बैकअप के लिए जनरेटर तैयार रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। फलौदी और बाप में लगभग 25 इमारतों और इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी) परिसर में कई इमारतों में आपातकालीन आश्रय स्थल स्थापित किए गए हैं।

पाकिस्तान से हमले की संभावनाओं के बीच राजस्थान के फलोदी प्रशासन ने स्थानीय एयरबेस पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कई उपायों की घोषणा की है।

सभी अस्पतालों को निर्बाध बिजली, पानी और ईंधन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। दुकानों और होटलों को रात 10 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है।

जिला कलेक्टर हरजी लाल अटल ने आम जनता से सरकारी आदेशों पर अमल करने का आग्रह किया है। सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें वापस ड्यूटी पर बुला लिया गया है।

अटल के अनुसार, जिले के 26 अस्पतालों में करीब 450 बेड आरक्षित करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, इसके अलावा, जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त स्टॉक सुनिश्चित करने, आईसीयू को तैयार रखने, एम्बुलेंस और ऑक्सीजन सिलेंडर की तैयारी सुनिश्चित करने और सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के साथ जिला मुख्यालय पर तैनात रहने के निर्देश किया गया है।’

इसके साथ ही ‘‘अस्पतालों को बिजली बैकअप के लिए जनरेटर तैयार रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। फलौदी और बाप में लगभग 25 इमारतों और इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी) परिसर में कई इमारतों में आपातकालीन आश्रय स्थल स्थापित किए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़