राजस्थान पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे दो हिस्ट्रीशीटर समेत पांच बदमाशों को पकड़ा

Rajasthan Police
प्रतिरूप फोटो
@jaipur_police

पुलिस के अनुसार, चुरू जिले में सरदारशहर थाना पुलिस की टीम ने रीको इलाके में सुनसान जगह से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया। चुरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि संगठित अपराधों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत यह कार्रवाई की गई।

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे दो हिस्ट्रीशीटर समेत पांच बदमाशों को पकड़ा है। इनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो कारतूस और एक कार जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार, चुरू जिले में सरदारशहर थाना पुलिस की टीम ने रीको इलाके में सुनसान जगह से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया। चुरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि संगठित अपराधों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत यह कार्रवाई की गई। 

इसे भी पढ़ें: UCC लागू होने से हिंदुओं को किसी भी तरह फायदा नहीं होगा : Mamata Banerjee

पुलिस ने बदमाशों के डकैती की योजना बनाये जाने की आसूचना मिलने पर रीको एरिया से पांच आरोपी हनुमान नाथ उर्फ गोपीनाथ (23), फारूक उर्फ मिठिया (24), धर्मेंद्र जाट (31), विकास जाट (22) तथा महेश कुमार (29) को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, आरोपियों के पास से अवैध हथियार, लाठियां, लाल मिर्च पाउडर व एक कार जब्त की गई। यादव ने एक बयान में बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने अपना गिरोह बनाया है। इनके विरुद्ध अलग-अलग थानों में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट, विभिन्न धाराओं के अलावा शस्त्र अधिनियम के तहत भी मुकदमे दर्ज हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़