राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री बोले, UGC के दिशा निर्देशों का अध्ययन करेगी सरकार

rajasthan

आयोग ने दिशा निर्देश के बाद उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को बताया कि दिशा निर्देशों का अध्ययन किया जायेगा और आगे का निर्णय उच्च स्तरीय चर्चा के बाद लिया जायेगा।

जयपुर। राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षाओं के बारे में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए दिशानिर्देशों का राज्य सरकार अध्ययन करेगी, लेकिन आयोग को कोरोना वायरस संकट के कारण परीक्षाएं आयोजित कराने में समस्या से अवगत कराया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मौत, 234 नये मामले

राज्य सरकार ने दो दिन पूर्व राज्य में स्नातक और स्नात्कोत्तर की परीक्षाएं नहीं करवाने और विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में भेजने का निर्णय लिया था। आयोग ने दिशा निर्देश के बाद उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को बताया कि दिशा निर्देशों का अध्ययन किया जायेगा और आगे का निर्णय उच्च स्तरीय चर्चा के बाद लिया जायेगा। भाटी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने, यातायात और अन्य समस्याओं के कारण परीक्षाएं नहीं करवाने का निर्णय लिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़