नलिनी ने बेटी की शादी के लिये 6 महीने की छुट्टी मांगी

Rajiv Gandhi case convict seeks 6 months leave for daughter''s wedding
[email protected] । Jul 28 2017 4:59PM

राजीव गांधी हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा पाई दोषी नलिनी श्रीहरन ने मद्रास में अपनी बेटी के विवाह की तैयारियों के लिये छह महीने की ‘सामान्य छुट्टी’ का आवेदन दिया है।

चेन्नई। राजीव गांधी हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा पाई दोषी नलिनी श्रीहरन ने मद्रास में अपनी बेटी के विवाह की तैयारियों के लिये छह महीने की ‘सामान्य छुट्टी’ का आवेदन दिया है। नलिनी को वेल्लोर में महिलाओं के विशेष कारागार में रखा गया है। नलिनी ने अपने आवेदन में कहा है कि उसने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और महानिरीक्षक कारागार के समक्ष पेरोल के लिये आवेदन दिया था लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है।

आजीवान कारावास की सजा पाने वाले कैदी दो साल में एक बार महीने भर की साधारण छुट्टी के हकदार हैं। वह पिछले 26 सालों से जेल में है। नलिनी ने कहा कि उसने अब तक कोई छुट्टी नहीं ली है। नलिनी ने अपनी याचिका में कहा, ‘‘मुझे क्योंकि अपनी बेटी हरिथरा की शादी के लिये इंतजाम करने हैं जो अभी अपने दादी-दादा के पास लंदन में रह रही है। मैंने 12 नवंबर 2016 को मुख्यमंत्री से छह महीने के पेरोल के लिये आवेदन किया था।’’ नलिनी ने कहा कि इस पर जवाब नहीं आने पर उन्होंने 23 जनवरी को आईजी जेल को एक अन्य आवेदन भेजा, लेकिन उनकी तरफ से भी कोई जवाब नहीं आया। इसलिये वह अदालत में याचिका देने पर बाध्य हुईं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़