Rajnath Singh बोले- युद्ध के तौर-तरीके बदल रहे, हमें तकनीकी उन्नति की तरफ भी तेज़ी से बढ़ना है

rajnath singh
ANI
अंकित सिंह । May 15 2023 12:58PM

रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं रक्षा क्षेत्र को एक स्थिर झील की तरह नहीं, बल्कि एक बहती हुई नदी की भाँति देखता हूँ। जिस प्रकार एक नदी अपने सामने आई तमाम बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ती रहती है, वैसे ही हमें अपने सामने आई चुनौतियों से पार पाते हुए लगातार आगे बढ़ते रहना होगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पुणे दौरे पर है। पुणे में वह आज डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी (DIAT) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दुनिया में जल, थल और वायु के साथ-साथ साइबर और अंतरिक्ष से जुड़े खतरे सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संपर्क रहित युद्ध जैसे अवधारणाओं ने रक्षा क्षेत्र में उन्नत प्रौद्योगिकी की आवश्यकता को पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण बना दिया है। हमें बदलते परिवेश के साथ-साथ तकनीकी उन्नति की तरफ भी तेज़ी से बढ़ना है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों में हमने देखा है कि पूरी दुनिया में जितनी तेजी से बदलाव हो रहे हैं, उससे कहीं अधिक तेजी से युद्ध के तौर-तरीके बदल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Ukraine ने किया हिंदू देवी का अपमान, रूस ने बरसा दिए सैकड़ों मिसाइल! मांगनी पड़ी माफी

राजनाथ ने कहा कि पारंपरिक युद्ध के खतरे तो हमारे सामने हैं ही, साथ ही उनसे आगे बढ़ते हुए अब बिलकुल नए प्रकार के खतरे हमारे सामने मंडराने लगे हैं। उन्होंने कहा कि हमने अब डीपीएसयू के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 928 घटकों की चौथी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची जारी की है, जिससे घटकों की कुल संख्या 4,666 हो गई है। इन घटकों को अब स्थानीय रूप से प्राप्त किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं रक्षा क्षेत्र को एक स्थिर झील की तरह नहीं, बल्कि एक बहती हुई नदी की भाँति देखता हूँ। जिस प्रकार एक नदी अपने सामने आई तमाम बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ती रहती है, वैसे ही हमें अपने सामने आई चुनौतियों से पार पाते हुए लगातार आगे बढ़ते रहना होगा। 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में इतनी सख्ती के बावजूद कैसे बचे हुए हैं स्लीपर सेल? क्या आतंकी घटनाओं का बड़ा जवाब देने वाला है भारत?

रक्षा मंत्री ने कहा कि अपनी स्थापना के समय से ही DIAT ने देश की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया है। हाँ, इस संबंध में और तेजी लाने की आवश्यकता है, क्योंकि हमारे आसपास की दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। हमें भी उसी अनुसार बदलना होगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी भी रक्षा क्षेत्र से गहराई से जुड़ा हुआ हैI अक्सर हम देखते हैं कि युद्ध के दौरान कई बार सैनिकों को ज्यादा चोट लग जाती है, उनके शरीर के विभिन्न अंग दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से डैमेज हो जाते हैंI इसके लिए प्लास्टिक सर्जरी किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए आत्मनिर्भरता का उद्देश्य यह है कि हम अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति तथा आवश्यक equipment और platforms का निर्माण स्वयं की क्षमता से करें ही करें; साथ ही हम दूसरे देशों को export करने में भी सक्षम हों। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़