उत्तराखंड में फिल्मी स्टाइल में बोले राजनाथ सिंह- पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी, ना कभी झुकेगा, ना कभी रूकेगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फ़्लॉवर के साथ ही फायर कहा।आजकल एक फ़िल्म पुष्पा की बहुत चर्चा हो रही है जिसे सुनकर कांग्रेस ‘पुष्कर’ को ‘फ़्लॉवर’ समझ रही है। सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस को समझना चाहिए कि अपना पुष्कर ‘फ़्लॉवर’ भी है और फायर भी।
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धाकड़ बल्लेबाज और तेजतर्रार गेंदबाज बता चुके रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह ‘फ़्लॉवर’ (पुष्प) और ‘फायर’ (आग) दोनों हैं।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Election 2022: 10 फरवरी को उत्तराखंड के श्रीनगर में पीएम मोदी की रैली, 11 फरवरी को अल्मोड़ा में करेंगे जनसभा
पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सरल और सौम्य हैं और उनका नाम भी पुष्कर है। उन्होंने कहा कि आजकल एक फ़िल्म पुष्पा की बहुत चर्चा हो रही है जिसे सुनकर कांग्रेस ‘पुष्कर’ को ‘फ़्लॉवर’ समझ रही है। सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस को समझना चाहिए कि अपना पुष्कर ‘फ़्लॉवर’ भी है और फायर भी। यह पुष्कर धामी न रुकेगा, न झुकेगा और आगे ही बढ़ता रहेगा।
अन्य न्यूज़












