भारत को दुनिया से शानदार प्रतिक्रिया मिली... ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच अभियान पर बोले राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह

MP Satnam Singh
ANI
अंकित सिंह । Jun 7 2025 2:01PM

सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा सतनाम सिंह ने कहा कि नई दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का बहुत सटीक जवाब दिया, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 26 लोगों की जान चली गई।

राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू और भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभियान के दौरान भारत को दुनिया से शानदार प्रतिक्रिया मिली। सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा सतनाम सिंह ने कहा कि नई दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का बहुत सटीक जवाब दिया, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 26 लोगों की जान चली गई।

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections | चिराग पासवान की बिहार यात्रा, भाजपा पर दबाव की रणनीति या नीतीश कुमार को हटाने की रणनीति? पढ़े बिहार की राजनीतिक गणित

राज्यसभा सांसद ने एएनआई से कहा कि एक महीने में भारत ने बहुत ही कम समय में बहुत सटीक जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हमारी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत, जो कोई भी भारत पर हमला करेगा, हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। भारतीय सेना ने ठीक यही किया और पाकिस्तान में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया। जवाबी कार्रवाई और जवाबी कार्रवाई हुई। प्रधानमंत्री ने वही किया जो उन्होंने कहा था। 

उन्होंने कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतना बड़ा अभियान पूरा किया। हमारी वैश्विक पहुंच पूरी हो गई है और हमारी टीमें वापस आ गई हैं। भारत को दुनिया से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, भाजपा सांसद फंगनन कोन्याक, एनजेपी सांसद रेखा शर्मा, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी, सांसद सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत हर्ष श्रृंगला भी शामिल हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़