स्वामी के बाद अब राम माधव को भी संदेह, लेनी पड़ सकती है सहयोगियों की मदद

ram-madhav-says-nda-may-need-support-of-allies-to-form-govt

राम माधव ने संकेत दिए कि चुनाव परिणामों में भाजपा को बहुमत नहीं मिलने वाली है। उन्होंने आगे बताया कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनाने के लिए भाजपा को सहयोगी की जरूरत पड़ सकती है।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने पांच चरण के चुनाव सम्पन्न होने के बाद इशारों-इशारों में भाजपा की मौजूदा हालातों का जिक्र किया। राम माधव ने संकेत दिए कि चुनाव परिणामों में भाजपा को बहुमत नहीं मिलने वाली है। उन्होंने आगे बताया कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनाने के लिए भाजपा को सहयोगी की जरूरत पड़ सकती है। दरअसल राम माधव ने ये सारी बातें एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहीं थी।

इसे भी पढ़ें: राहुल जन्मजात भारतीय नागरिक, मोदी फर्जी विमर्श के जरिये ध्यान भटका रहे हैं: कांग्रेस

चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम आला नेता दावा करते हैं कि भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली है। जबकि रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने तो यहां तक दावा कर दिया था कि राजग को इस लोकसभा चुनाव में कम से कम 350 सीटें मिलेंगी। हालांकि पिछले दिनों वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि अगर भाजपा ने पुलवामा का बदला लेते हुए बालाकोट में एयर स्ट्राइक नहीं की होती तो बमुश्किल हमें 160 सीटें हासिल होतीं। 

इसे भी पढ़ें: गैर कांग्रेस, गैर भाजपा मोर्चा के लिए प्रयास तेज करने की योजना बना रहे हैं केसीआर

उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रमुख अमित शाह ने एक टीवी चैनल में स्वामी के दावे को नकारते हुए इसे उनका निजी आकलन बताया था। दरअसल, राम माधव ने कहा कि यदि हम अपने दम पर 271 सीटें हासिल करने में कामयाब होते हैं तो यह बेहद खुशी की बात होगी, अन्यथा हम सहयोगियों की मदद से आराम से सरकार बना लेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़