Ram Navami Clash: हावड़ा में बवाल, ममता बोलीं- मुस्लिम बहुल इलाके में शोभा यात्रा से..., भाजपा का पलटवार

howrah clash
ANI
अंकित सिंह । Mar 31 2023 12:15PM

ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सांप्रदायिक दंगों को अंजाम देने के लिए राज्य के बाहर से गुंडे बुलाते रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके जुलूसों को किसी ने नहीं रोका लेकिन उन्हें तलवारें और बुलडोजर लेकर मार्च करने का अधिकार नहीं है। उन्हें हावड़ा में ऐसा करने का दुस्साहस कैसे हो गया?

देश भर में बृहस्पतिवार को पूरे उत्साह एवं विशेष पूजा के साथ रामनवमी मनाई गई। लेकिन कुछ इलाकों में बवाल की खबरें आई हैं। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जबरदस्त बवाल की खबर आई है। इसको लेकर राजनीतिक वार-पलटवार शुरू हो गया है। भाजपा पूरे बवाल को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी बयान सामने आया है। ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सांप्रदायिक दंगों को अंजाम देने के लिए राज्य के बाहर से गुंडे बुलाते रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके जुलूसों को किसी ने नहीं रोका लेकिन उन्हें तलवारें और बुलडोजर लेकर मार्च करने का अधिकार नहीं है। उन्हें हावड़ा में ऐसा करने का दुस्साहस कैसे हो गया?

इसे भी पढ़ें: Indore Temple Stepwell Collapse | हादसे में मरने वाली की संख्या 35 हुई, बचावकार्य तेजी से जारी, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि उन्होंने मार्ग क्यों बदल दिया और अनधिकृत मार्ग को विशेष रूप से लक्षित करने और एक समुदाय पर हमला करने के लिए क्यों लिया? उन्होंने कहा कि यदि वे मानते हैं कि वे दूसरों पर हमला करेंगे और कानूनी हस्तक्षेपों के माध्यम से राहत प्राप्त करेंगे, तो उन्हें पता होना चाहिए कि जनता एक दिन उन्हें अस्वीकार कर देगी। जिन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं में लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने की हिम्मत कैसे होती है? वहीं, पूरे मामले पर भाजपा की ओर से पलटवार भी किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Indore में रामनवमी के आयोजन के दौरान ढंसी मंदिर की छत, कई श्रद्धालुओं की मौत, PM Modi ने जताया दुख, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी

रामनवमी जुलूस के दौरान हावड़ा में हिंसा पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी झूठ बोल रही है क्योंकि वह गलत रास्ता नहीं था। उन्होंने कहा कि हावड़ा मैदान तक अनुमति थी और वहां जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता था। अब भारत में ऐसे दिन आ गए हैं कि आप कुछ क्षेत्रों में रामनवमी का जुलूस निकाल सकते हैं और अन्य क्षेत्रों में नहीं जा सकते। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में अन्य स्थानों पर ढोलों की थाप तथा ‘जय श्रीराम’ के जयघोष के साथ रामनवमी का उत्सव मनाया गया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं की अगुवाई में शोभायात्राएं निकाली गईं। हावड़ा, खड़गपुर, बैरकपुर, भद्रेश्वर, सिलीगुड़ी और आसनसोल में निकाली गई शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इन शोभायात्राओं में ढोल, भगवा ध्वज और भगवान राम के चित्र वाले बड़े-बड़े कटआउट प्रमुखता से दिखाई दिये। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़