Ram Rahim का 'Parole Game' फिर शुरू, हत्या-रेप का दोषी 15वीं बार Jail से आएगा बाहर

Ram Rahim
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Jan 4 2026 1:48PM

बलात्कार और हत्या के दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 40 दिनों की पैरोल मिलने से राजनीतिक बहस तेज हो गई है। आलोचकों का मानना है कि हरियाणा और पंजाब में डेरा के बड़े अनुयायी आधार के कारण चुनावों के आसपास उसकी रिहाई का राजनीतिकरण होता है, जबकि प्रशासन इसे कानूनी प्रक्रिया बताता है।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल मिल गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी। राम रहीम फिलहाल रोहतक की सुनारिया जेल में अपनी दो शिष्याओं के बलात्कार और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट रहा है।

हाल के वर्षों में राम रहीम को मिलने वाली पैरोल की आवृत्ति ने एक नई बहस छेड़ दी है। यह ताजा पैरोल पिछले साल अगस्त में मिली 40 दिनों की छुट्टी के कुछ ही महीनों बाद मिली है। पिछले एक साल के रिकॉर्ड पर गौर करें तो उसे जनवरी में 30 दिन, अप्रैल में 21 दिन (फरलो) और अगस्त में 40 दिन की रिहाई मिल चुकी है। 2017 में दोषी ठहराए जाने के बाद से यह 15वीं बार है जब डेरा प्रमुख को जेल से अस्थायी रिहाई मिली है।

इसे भी पढ़ें: Delhi-NCR में प्रदूषण और शीतलहर का डबल अटैक, कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी, 'बहुत खराब' हुई हवा

राम रहीम की बार-बार होने वाली रिहाई पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जैसे सिख संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। इन संगठनों का आरोप है कि एक गंभीर अपराधी को बार-बार पैरोल देना कानून की भावना के खिलाफ है। आलोचकों का यह भी मानना है कि चुनावों के आसपास राम रहीम की रिहाई अक्सर राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन जाती है, क्योंकि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की संख्या काफी अधिक है।

इसे भी पढ़ें: Odisha । ढेंकनाल में पत्थर की खदान धंसी, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

विशेष रूप से हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र और हिसार जैसे जिलों में डेरा का अच्छा-खासा प्रभाव है। प्रशासन का कहना है कि पैरोल जेल नियमों के तहत दी जाती है, लेकिन बार-बार जेल से बाहर आने की इस प्रक्रिया ने कानूनी विशेषज्ञों और विपक्षी दलों के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़