आज से शुरू हुआ निधि समर्पण अभियान, दान देने वाले लोगों को दी जाएगी 10 से 1000 रुपये की पर्चियां

Ram Temple
अभिनय आकाश । Jan 15 2021 2:03PM

राष्ट्रपति ने राम मंदिर के लिए पांच लाख रुपये का चंदा दिया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास और विश्व हिन्दू परिषद सहित कई अनुषांगिक संगठनों के अधिकारियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने का अभियान आज से शुरू हो गया। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले चंदा देने वाले शख्स बने। इसके साथ ही राष्ट्रपति कोविंद ने इस अभियान को भी हरी झंडी दिखाई। राष्ट्रपति ने राम मंदिर के लिए पांच लाख रुपये का चंदा दिया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास और विश्व हिन्दू परिषद सहित कई अनुषांगिक संगठनों के अधिकारियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के लिए कार्यालय का हुआ उद्घाटन, 11 करोड़ परिवारों से करेंगे संपर्क !

  • इससे पहले केंद्र सरकार ने एक रुपये।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 लाख रुपये।
  • शिवसेना ने एक करोड़ रुपये।
  • मोरारी बापू ने 11 रुपये।
  • शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख रुपये।
  • अहमदाबाद के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोढाकिया ने 11 करोड़ रुपये दिए।  

राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने का आज से शुरू हुआ अभियान 27 फरवरी तक चलेगा। जिसमें पांच लाख से ज्यादा गांवों में बारह करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क साधा जाएगा। अभियान के तहत विश्व हिन्दू परिषद लोगों से राम मंदिर निर्माण के लिए सपर्पण और सहयोग राशि लेगी। राम मंदिर धन संग्रह अभियान के तहत 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये की पर्चियां दान देने वाले लोगों को दी जाएगी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़