RSS की बैठक में बोले मनमोहन वैद्य, कोरोना के दौरान 73 लाख लोगों को राशन, साढ़े 4 करोड़ लोगों को फूड पैकेट दिए गए

RSS
अभिनय आकाश । Mar 19 2021 1:01PM

आरएसएस के सर सहकार्यवाहक मनमोहन वैद्य ने कहा कोरोना के दौरान आरएसएस ने 73 लाख लोगों को राशन किट और साढ़े 4 करोड़ लोगों को फूड पैकेट दिए। देश में 60% मंडल शाखा कवर किया गया है यानि संघ का नेटवर्क का काफी विस्तार हो रहा है।

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की दो दिवसीय बैठक बेंगलुरु के चेन्नहल्ली स्थित जन सेवा विद्या केंद्र में आयोजित की गई। 19 और 20 मार्च को चलने वाली इस बैठक में संघ के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। इसमें आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत और आरएसएस के अन्य नेता ने हिस्सा लिया। पूरे देशभर से लगभग यहां 450 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश रतलाम निवासी दंपति के पास से बरामद हुई लाखों की नकली भारतीय मुद्रा, आरोपी के पास था पत्रकार संगठन का परिचय पत्र

इस दौरान आरएसएस के सर सहकार्यवाहक मनमोहन वैद्य ने कहा कोरोना के दौरान आरएसएस ने 73 लाख लोगों को राशन किट और साढ़े 4 करोड़ लोगों को फूड पैकेट दिए। देश में 60% मंडल शाखा कवर किया गया है यानि संघ का नेटवर्क का काफी विस्तार हो रहा है और हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले 3वर्षों में सभी मंडलों तक संघ शाखा का कार्य पहुंच जाए।

कोरोना के दौरान सेवा भारती के किए गए कार्य

1 . 92,656 स्थानों पर सेवा दिया गया

2 . 5,60,000 सक्रिय स्वयंसेवकों ने भाग लिया

3 . 73,00,000 लोगों ने राशन प्राप्त किया

4 . 5 करोड़ लोगों तक खाने के पैकेट पहुंचाए गए  

5 . 90 लाख मास्कों का वितरण किया गया  

6 . 20 लाख प्रवासी मजदूरों की मदद की

7 . 2,50,000 घूमंतू लोगों की सहायती की गई 

राम मंदिर निधि समर्पण

  • संघ स्वयंसेवकों ने 5 लाख 45 हजार 737 स्थानों का दौरा किया
  • 20 लाख कार्यकर्ता ने समर्पण में शामिल हु
  • कार्यकर्ताओं ने नागालैंड, मिजोरम, मेघालय, लद्दाख, अंडमान के 12 करोड़ 47 लाख 21 हजार परिवारों से संपर्क किया।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़