शिवसेना विधायक को पांच करोड़ रु की पेशकश की जांच करायी जाए: राउत

Raut says Probe BJP Minister''s Rs. 5 Crore ''Offer'' To MLA For Changing Party

शिवसेना के एक विधायक को महाराष्ट्र में एक वरिष्ठ भाजपा मंत्री द्वारा पार्टी में शामिल होने के लिए पांच करोड़ रुपये की पेशकश किए जाने के दावे के एक दिन बाद शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस कथित पेशकश की जांच की जानी चाहिए।

मुम्बई। शिवसेना के एक विधायक को महाराष्ट्र में एक वरिष्ठ भाजपा मंत्री द्वारा पार्टी में शामिल होने के लिए पांच करोड़ रुपये की पेशकश किए जाने के दावे के एक दिन बाद शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस कथित पेशकश की जांच की जानी चाहिए। औरंगाबाद में कन्नाड के शिवसेना विधायक हर्षवर्धन जाधव ने आरोप लगाया था कि राज्य के एक मंत्री ने पिछले महीने मंत्रालय के समीप अपने सरकारी निवास पर उन्हें यह पेशकश की थी। भाजपा ने इसे बेबुनियाद ठहराया था।

शिवसेना नेता संजय राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जाधव ने यह बयान पूरी जिम्मेदारी के साथ दिया है। राउत ने सवाल किया, ‘‘भाजपा के मंत्री, नेता और मुख्यमंत्री कहते रहते हैं कि यदि शिवसेना हट जाती है तो भी वे सरकार चला लेंगे। (यह दर्शाता है कि) आप सरकार कैसे चलाने जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इतनी बड़ी रकम कहां से आने जा रही है? आपके पास किसानों का ऋण माफ करने और विकास के काम के लिए पैसा नहीं है लेकिन आप पांच करोड़ रू में विधायक खरीदने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि आपके (भाजपा के) सासंद और विधायक शिवसेना के शीर्ष नेताओं पर आरोप लगाते रहते हैं और जांच एजेंसियों से जांच की मांग करते रहते हैं। अब इस मामले में क्या ईडी, सीबीआई और एसीबी को स्वतंत्र जांच के लिए चिट्ठी भेजी जाएगी। राउत ने कहा, ‘‘आपके पास जो पैसे हैं वह कालाधन है। इसकी जांच होनी चाहिए। ’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़