Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । RBI Governor शक्तिकांत दास ने किया वोट, मुंबई में पोलिंग बूथ पहुंच रहे फिल्मी सितारे

Shaktikanta Das
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 20 2024 10:01AM

इस चरण में सबसे कम सीटों पर मतदान हो रहा है। महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट के लिए जनता अपना उम्मीदवार चुनेगी। इस चरण में कुल 695 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है।

लोकसभा चुनाव के पांचवी चरण के तहत 20 मई को मतदान हो रहा है। पांचवी चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पांचवे चरण में 8 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मतदाता 94732 मतदान केंद्रों पर वोट डाल कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। इस चरण में सबसे कम सीटों पर मतदान हो रहा है। महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट के लिए जनता अपना उम्मीदवार चुनेगी। इस चरण में कुल 695 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है।

 

आरबीआई गवर्नर ने किया मतदान

पांचवी चरण के लिए मुंबई में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी अपना वोट डाला है। वोट करने के बाद उन्होंने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का पल है। यह गर्व की बात है कि इस माह पर्व में देश के 140 करोड लोग हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव आयोग और सभी अधिकारियों को इसके लिए बधाई दूंगा। उन्होंने आप लोगों से अपील की की जल्दी से जल्दी अपना वोट जरूर डालें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़