किसानों के ऋण काफी मुद्दे पर विपक्ष से चर्चा को तैयार: फडणवीस

READY TO DISCUSS LOAN WAIVER FOR FARMERS WITH OPPOSITION LEADERS: FADNAVIS
[email protected] । Jul 24 2017 5:21PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज कहा कि उनकी सरकार विपक्षी कांग्रेस-राकांपा के नेताओं के साथ ऋण माफी योजना पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज कहा कि उनकी सरकार विपक्षी कांग्रेस-राकांपा के नेताओं के साथ ऋण माफी योजना पर चर्चा करने के लिए तैयार है। फडणवीस आज यहां विधानसभा में बोल रहे थे। विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ है। विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल और राकांपा नेता अजीत पवार ने किसानों के लिए ऋण माफी घोषणा के बारे में सरकार से एक स्पष्टीकरण मांगा।

पवार ने कहा, ‘‘किसानों का ऋण तत्काल माफ किया जाना चाहिए। ऋण माफी योजना में समय लगेगा और किसानों के धैर्य की परीक्षा ली जा रही है।’’ इस पर फडणवीस ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार विपक्ष के नेता के साथ ऋण माफी पर चर्चा के लिए तैयार है। विपक्ष के नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि पूरक मांगों में राज्य सरकार ने 20,000 करोड़ रूपये के प्रावधान की मांग की है, जिसका हमने ऋण माफी योजना के लिए इस्तेमाल करने का प्रस्ताव रखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी चर्चा के लिए कोई समय सीमा नहीं होगी। यह लंबा खींच सकता है लेकिन राज्य (सरकार) विपक्ष के साथ चर्चा करेगी।’’ मुख्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने कुछ देर के लिए सदन से वॉकआउट किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़