याद रखना, मेरा नाम शरद पवार है... अजित गुट के विधायक को मावल में सीधी चेतावनी

Sharad Pawar
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 7 2024 1:49PM

शरद पवार ने कहा कि मैं समझता हूं कि आप पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है क्योंकि आप यहां आ रहे हैं। मैं उनसे कहूंगा कि सुनील शेलके, तुम्हें विधायक किसने बनाया?

लोनावला में एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी की मावल क्षेत्र में कार्यकर्ता संवाद बैठक चल रही है। यह बैठक पार्टी अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में चल रही है और उन्होंने सीधे तौर पर मावल से अजित पवार गुट के विधायक सुनील शेलके को चेतावनी दी है। चर्चा है कि विधायक सुनील शेलके ने कार्यकर्ताओं को बैठक में न आने के लिए मजबूर किया है। इन चर्चाओं पर शरद पवार ने विधायक शेलके को चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे भी शरद पवार कहा जाता है। शरद पवार ने कहा कि मैं समझता हूं कि आप पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है क्योंकि आप यहां आ रहे हैं। मैं उनसे कहूंगा कि सुनील शेलके, तुम्हें विधायक किसने बनाया? आपकी मीटिंग में कौन आया था? पार्टी के अध्यक्ष कौन थे? मैंने आपके आवेदन पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra में इस जगह EVM की जगह बैलेट पेपर से वोटिंग? मराठा आंदोलनकारियों के खेल से प्रशासन के सामने फंसा पेंच

शरद पवार ने कहा कि यह याद रखना, अगर अब से मैंने ऐसा कुछ किया तो मैं शरद पवार हूं।' मत भूलो शरद पवार ने बैठक से सीधे विधायक सुनील शेलके से कहा कि मैं उस तरफ नहीं जा रहा हूं, अगर जाऊंगा तो किसी को नहीं छोड़ूंगा। अमित शाह ने हाल ही में महाराष्ट्र का दौरा किया था. उस वक्त उन्होंने शरद पवार की आलोचना की थी. शरद पवार ने इस आलोचना का जवाब देते हुए हमला बोला। पवार ने कहा कि देश के गृह मंत्री राज्य में आये थे। उन्होंने कहा कि शरद पवार पचास साल तक मुंबई में बैठे रहे। मैं उनका आभारी हूं। अमित शाह ने माना कि जनता ने मुझ पर पचास साल तक विश्वास किया. मोदी पिछले 10 साल से सत्ता में हैं। क्या आय बढ़ी? इसके विपरीत, किसानों की आत्महत्याएँ बढ़ गईं। पवार ने पूछा कि क्या उन पर ऐसा समय लाकर मोदी की यही गारंटी है।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: महायुति की बैठक में क्या हुआ फैसला? राज्य से बीजेपी नेता दिल्ली के लिए रवाना

बता दें कि इससे पहले कि महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं और घटक दलों के बीच कोई विवाद नहीं है। राज्य के पूर्व मंत्री ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अंतिम निर्णय की घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि एमवीए के घटक दलों- कांग्रेस, (उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली) शिवसेना और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के वरिष्ठ नेता चर्चा कर रहे हैं और हमारे बीच कोई विवाद नहीं है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़