विद्यार्थियों को कॉपियों, किताबों पर प्लास्टिक के कवर चढ़ाने से रोकें: दिल्ली सरकार

शिक्षा निदेशालय ने है ''''सभी प्राचार्यों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया जाता है कि वे अपने अपने स्कूलों में कॉपियों, किताबों पर कवर चढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार के प्लास्टिक कवर या फिल्म का इस्तेमाल न होने दें।''''
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वे विद्यार्थियों को कॉपियों, किताबों पर प्लास्टिक के कवर चढ़ाने से रोकें। प्लास्टिक के थैलों और ऐसी अन्य सामग्री के उपयोग पर दिल्ली उच्च न्यायालय के प्रतिबंध के बाद आप सरकार ने यह आदेश दिया है। शिक्षा निदेशालय के एक आदेश में कहा गया है ''सभी प्राचार्यों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया जाता है कि वे अपने अपने स्कूलों में कॉपियों, किताबों पर कवर चढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार के प्लास्टिक कवर या फिल्म का इस्तेमाल न होने दें।’’
आगे आदेश में कहा गया है ''यह अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि आगामी नए अकादमिक सत्र की तैयारी में लगे विद्यार्थी अपनी नयी कक्षाओं के लिए नयी कॉपियां, किताबें खरीद रहे हैं।’’ कुछ पर्यावरण कार्यकर्ताओं के चिंता जताए जाने के बाद दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने शिक्षा निदेशालय को लिखा कि वे इस संबंध में स्कूलों को आदेश जारी करें।
अन्य न्यूज़