J&K में लगाई गई पाबंदियां अभी रहेंगी, इस पर स्थानीय प्रशासन लेगा फैसला

restrictions-placed-in-jk-will-remain
[email protected] । Aug 13 2019 4:26PM

अधिकारी ने कहा कि यह असुविधा और जानमाल की हानि के बीच की दुविधा है, हमें क्या चुनना चाहिए। हालांकि प्रशासन लोगों के सामने आ रही परेशानियों से परिचित है और असुविधाओं को कम से कम करने का प्रयास कर रहा है।

नयी दिल्ली। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में लोगों की आवाजाही और संचार सुविधाओं पर लगायी गयी पाबंदियां कुछ और दिन रह सकती हैं एवं उन्हें हटाने का कोई भी फैसला स्थानीय प्रशासन ही करेगा। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किये गये पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे नेताओं को जमीनी स्थिति का आकलन करने के बाद ही जम्मू कश्मीर प्रशासन रिहा करेगा।

इसे भी पढ़ें: 15 अगस्त को श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा फहरा सकते हैं शाह: रिपोर्ट

अधिकारी ने कहा कि यह असुविधा और जानमाल की हानि के बीच की दुविधा है, हमें क्या चुनना चाहिए। हालांकि प्रशासन लोगों के सामने आ रही परेशानियों से परिचित है और असुविधाओं को कम से कम करने का प्रयास कर रहा है। ऐसा कोई भी निर्णय स्थानीय प्रशासन ही लेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़