MP में कोरोना के बढ़ते मामलों की हुई समीक्षा, मास्क अभियान चलाने और टेस्ट बढ़ाने के दिए निर्देश

Cm shivraj singh chouhan
सुयश भट्ट । Nov 30 2021 2:33PM

राजधानी भोपाल में ठंड बढ़ने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी बढ़ी है। सोमवार को 24 घंटे में प्रदेशभर में कुल 20 कोरोना मरीज मिले थे। जिनमें से राजधानी भोपाल के 14 मरीज हैं।

भोपाल। मंत्रालय में कोरोना को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में भोपाल समेत प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान समीक्षा कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई है। 

इसे भी पढ़ें:मामा की सरकार में अधिकारियों की चल रही है मनमानी, उजागर हुआ साईकल वितरण योजना में घोटाला 

दरअसल भोपाल में पॉजिटिव केस की संख्या बढने के बाद मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। बैठक में सीएम ने कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही भोपाल शहर में फेस मास्क उपयोग का अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिया है। वहीं टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि जरूरत होने पर छोटे कंटेंटमेंट जोन बनाने के आदेश दिए गए है। 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री खुद भी जागरूकता अभियान को गति देने सड़कों पर निकलेंगे।पॉजिटिव केसेस वाले परिवार के टेस्ट करवाने और संक्रमित को आइसोलेट करने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री सारंग, प्रभुराम चौधरी सहित सीएस और अन्य अफसर मीटिंग में मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें:कमला नेहरू अग्निकांड मामले को लेकर हाइकोर्ट ने शिवराज सरकार को जारी किया नोटिस 

दरअसल राजधानी भोपाल में ठंड बढ़ने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी बढ़ी है। सोमवार को 24 घंटे में प्रदेशभर में कुल 20 कोरोना मरीज मिले थे। जिनमें से राजधानी भोपाल के 14 मरीज हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़