उप्र में कांग्रेस प्रत्याशियों ने की हार के कारणों की समीक्षा

[email protected] । Mar 20 2017 10:51AM

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने वाली कांग्रेस के उम्मीदवारों ने रविवार को हार के कारणों की समीक्षा की और तय किया कि पार्टी आम आदमी और किसानों के मुद्दे उठाती रहेगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने वाली कांग्रेस के उम्मीदवारों ने रविवार को हार के कारणों की समीक्षा की और तय किया कि पार्टी आम आदमी और किसानों के मुद्दे उठाती रहेगी। बैठक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने बुलायी थी। इसमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पीएल पुनिया भी मौजूद थे।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि चुनाव हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों ने बैठक में अपनी राय रखी। उन्होंने तय किया कि पार्टी आम आदमी और किसानों के मुद्दे उठाना जारी रखेगी। बब्बर कह चुके हैं कि उत्तर प्रदेश में हार के लिए जिम्मेदार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नहीं हैं। उनका कहना था कि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस ने पांच में से तीन राज्यों में जीत दर्ज की है। इससे साबित होता है कि राहुल अपने मिशन में सफल रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़