चुनावी हार के बाद RJD में बगावत, तेजस्वी को हटाए जाने की मांग

revolt-in-rjd-tejasvi-should-resign
अंकित सिंह । May 27 2019 3:37PM

नीतीश के महागठबंधन से अलग होने के बाद बिहार में बहुत तेजी से सत्ता परिवर्तन हुआ और राजद को विपक्ष में बैठने को मजबूर हो गई। लालू भी चारा घोटाला मामलें में दजेल चले गए और तेजस्वी यादव को भविष्य के नोता के तौर पर तैयार किया जाने लगा।

लोकसभा चुनाव में हार के बाद लालू यादव के पार्टी में अब बगावत की शुरूआत हो गई है। अपना बगावती तेवर दिखातें हुए राजद नेता महेश यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि लोग वंशवाद की राजनीति से तंग आ चुके हैं। मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन कई विधायक हैं ऐसे हैं जो अब पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं।

बता दें कि नीतीश के महागठबंधन से अलग होने के बाद बिहार में बहुत तेजी से सत्ता परिवर्तन हुआ और राजद को विपक्ष में बैठने को मजबूर हो गई। लालू भी चारा घोटाला मामलें में दजेल चले गए और तेजस्वी यादव को भविष्य के नोता के तौर पर तैयार किया जाने लगा। राजद के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर पांच पार्टियों का महागठबंधन तैयार हुआ पर 40 में से सिर्फ एक पर ही चुनाव में जीत हासिल हुई। राजद अपनी खुद की 22 सीटें हार गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़