RJD नेता की फिसली जुबान, लालू यादव के सामने कहा रोहिणी आचार्य को भारी वोट से हराइए

Rohini Acharya
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 18 2024 9:53AM

घटना बिहार के सारण की है जहां लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरी हैं। लोकसभा चुनाव के प्रचार के मध्य नजर बुधवार को यहां एक जनसभा का आयोजन किया गया था।

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोर-शोर से चल रहा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के नेता लगातार रैलियां करने में व्यस्त हैं। इन रैलियों के बीच में ही कई जगह पर नेता विवादित बयान देने से विवाद नहीं आ रहे हैं। कई जगहों पर नेता की जुबान फिसलने के मामले सामने आए हैं। वहीं इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद की एक नेता ने रोहिनी आचार्य को लेकर विवादित बयान दे दिया है। जब यह घटना हुई तब मंच पर लालू यादव खुद भी मौजूद थे। इस दौरान राजदनीटा ने कहा कि अगर रोहिणी आचार्य को हराना है तो भारी मतदान करना होगा। 

जानकारी के लिए बता दें कि घटना बिहार के सारण की है जहां लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरी हैं। लोकसभा चुनाव के प्रचार के मध्य नजर बुधवार को यहां एक जनसभा का आयोजन किया गया था जिसमें लाल यादव भी मौजूद थे। इसी बीच मंच पर से राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने विवादित बयान दे दिया। 

भाषण देने के दौरान अचानक सुनील कुमार सिंह की जुबान फिसली। उन्होंने कहा कि राजद नेताओं से मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि रोहिणी आचार्य को इतने भारी वोट से हराइए। यह बोलते ही उन्हें एहसास हो गया कि वह गलत बोल चुके हैं जिसके बाद उन्होंने अपने बयान को पलटते हुए कहा कि अरे मेरा मतलब हर ही नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य को ऐसे जुटा की आने वाला इतिहास भी रोहिणी आचार्य को याद रखें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़