Narkatia Assembly Seat: नरकटिया सीट को तीसरी बार जीतने को तैयार RJD, इन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला

राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर शमीम अहमद को उम्मीदवार बनाया है। जेडीयू ने इस सीट से विशाल शाह को टिकट दिया है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने इस सीट से लाल बाबू यादव को उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है।
नरकटिया विधानसभा सीट बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के तहत आती है। यह सीट सामान्य सीटों में से एक है। फिलहाल इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल का कब्जा है। इस सीट पर कई दलों की सत्ता रह चुकी है। जिनमे आरजेडी, जेडीयू और एलजेपी समेत कई पार्टियां शामिल हैं। साल 2010 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुए थे। इससे पहले यह सीट शिकारपुर के नाम से जानी जाती थी। इस सीट पर स्थानीय मुद्दों से चुनाव पर काफी असर पड़ता है। बिहार की नरकटिया विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होने हैं।
किसके बीच मुकाबला
वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर शमीम अहमद को उम्मीदवार बनाया है। जेडीयू ने इस सीट से विशाल शाह को टिकट दिया है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने इस सीट से लाल बाबू यादव को उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है।
इसे भी पढ़ें: Madhuban Assembly Seat: मधुबन सीट पर BJP के सामने दबदबा बनाए रखने की चुनौती, ऐसा रहा सियासी समीकरण
नकटिया सीट का इतिहास
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से आरजेडी प्रत्याशी शमीम अहमद ने जीत हासिल की थी। इस दौरान शमीम अहमद को कुल 85,562 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर जेडीयू उम्मीदवार श्याम बिहारी प्रसाद रहे थे। इसके साथ ही साल 2015 के चुनाव में भी इस सीट से आरजेडी के शमीम अहमद ने जीत हासिल की थी। साल 2010 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जेडीयू उम्मीदवार श्याम बिहारी प्रसाद ने जीत हासिल की थी।
यह सीट आरजेडी का गढ़ बन गई है। साल 2015 और 2020 के चुनावों में आरजेडी ने लगातार 2 बार जीत हासिल की थी। वहीं पूर्वी चंपारण में डॉ शमीम अहमद चर्चित नेताओं में शुमार हैं। ऐसे में एक ओर जहां आरजेडी के सामने इस सीट पर जीत बरकरार रखने की चुनौती होगी, तो वहीं अन्य सियासी दलों के सामने भी इस सीट को जीतने की चुनौती रहेगी।
अन्य न्यूज़












