उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, शादी से वापस लौट रहा वाहन खाई में गिरा; 13 की मौत

accident
निधि अविनाश । Feb 22 2022 11:45AM

टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड हुई इस हादसे में कुल 16 में से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर शोक जताया है। मिली जानकारी के अनुसार, मैक्स वाहन में सवार लोग शादी से घर लौट रहे थे।

उत्तराखंड में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्ट को मुताबिक,  चंपावत जिले के डांडा क्षेत्र में बारात से लौट रहा एक वाहन खाई में गिर गया जिससे 14 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि, चंपावत से लगभग 65 किमी के दूर पर एक परिवार में शादी थी।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने धर्म संसद मामले में सरकार से अपना रुख बताने को कहा

मौके पर रेस्कयू टीम पहुंच गई है और दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल लाया गया है। टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड हुई इस हादसे में कुल 16 में से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर शोक जताया है। मिली जानकारी के अनुसार, मैक्स वाहन में सवार लोग शादी से घर लौट रहे थे और करीब बीती रात 3 बजकर 20 मिनट में वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़